विहिप बजरंग दल ने बांटा खाद्य सामग्री
गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल द्वारा रविवार को जगह-जगह जरूरतमन्दों के बीच ख़ाद्य्य सामग्री का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि जब से यह लॉक डाउन शुरू हुई है तब से विहिप बजरंग दल की ओर से गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों के बीच ख़ाद्य्य सामाग्री वितरण का यह कार्य निरंतर जारी है।
संघ के अनूप यादव धर्म प्रसार प्रमुख हजारीबाग अश्वनी भदानी समर सत्ता प्रमुख हजारीबाग विभाग राकेश कुमार आर्य जिला सह मंत्री रोहित नारायण सिंह जिला कोषाध्यक्ष रवि शंकर पांडे ,गौरक्षा प्रमुख श्री दुर्गा वाहिनी मनोज सिंह बजरंग दल संयोजक जिला गुड्डू यादव, सनी यादव, विमल पांडे, आशीष साहू, राजू शर्मा आदि लोगों की भूमिका इस कार्य में काफी सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें