गुरुवार, 5 जनवरी 2023

कांग्रेसी नेता सह मोबाइल कारोबारी अजय कंधवे का हुआ निधन




गिरिडीह : गिरिडीह के जाने माने कांग्रेस नेता सह मोबाइल कारोबारी अजय कांधवे की गुरुवार अहले सुबह निधन हो गया। 50 वर्षीय अजय कंधवे का शहर के पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के समीप टारको मोबाइल दुकान संचालित था। इसलिए वो अजय टारको के नाम से प्रसिद्ध थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह बैचेनी महसूस हुईं। परिवार के लोगो ने आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनका निधन हो गया।

उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, लक्ष्मण स्वर्णकार, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत, दवा कारोबारी सुजीत कपिश्वे के अलावे झामुमो, कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें