डीसी व एसपी किया राजधनवार के बोदगो गांव का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा रविवार को पुनः राजधनवार प्रखंड के जहानाडीह गांव का निरीक्षण किया और सारी वस्तु स्थिति का मुआयना किया गया।
गौरतलब है कि इसी गांव का एक 38 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसका इलाज जारी है। इसकी खबर के बाद जिला का प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तेद हो गयी। शनिवार को ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया और आस पास के तीन किलोमीटर दायरे में पूर्ण लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा दिया। इतना ही नही संक्रमित युवक के पुरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। किसी भी बाहरी का गांव में प्रवेश पूर्णतः निषेध कर दिया गया है।
इस बोदगो गांव में कुल 145 घर हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जानी थी जिसमें 82 घरों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है तथा बाकी घरों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि पूरे गांव को सील किया गया है। तथा संक्रमित युवक के परिवार वालों के साथ उसके सम्पर्क में आये लोगों की ब्लड सैम्पल रांची भेज दिया गया है। कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेँटाइन केंद्र पर मेडिकल कर्मियों की निगरानी में रखी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें