रविवार, 12 अप्रैल 2020

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही लॉक डाउन की निगरानी

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही लॉक डाउन की निगरानी


*उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी


गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरा देश मे लॉक डॉन के साथ साथ धारा 144 पूर्णतः लागू है। जिसका अनुपालन लोग कर रहे हैं परंतु कुछ ग्रामीणों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ऐसे लोगो पर निगाह रखने के लिए जमुआ थाना की ओर से रविवार को क्षेत्र में ड्रोन कैमरा छोड़ा गया। जिसके माध्यम से न केवल फोटोग्राफी की जायेगी बल्कि वीडियो रिकॉर्डिंग कर साक्ष्य तैयार किया जायेगा। थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि  उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिसके तहत 10 हजार रुपये जुर्माना व 2 वर्ष की सजा सुनिश्चित है।

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान :

जमुआ पुलिस द्वारा रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से  सोसल डिस्टेंस का पालन की अपील की गयी।  यह जागरूकता अभियान जमुआ प्रखंड मुख्यालय के अलावे मिर्जागंज, खरगडीहा सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में चलाया गया।
जागरूकता अभियान में पुलिस पदाधिकारी बीरबल सिंह, संजीव पाल, नोसेर खान, मनीता कुमारी, रणधीर सिंह सहित अनेकों पुलिसकर्मी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें