रविवार, 12 अप्रैल 2020

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ खाख

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,  सबकुछ जलकर हुआ खाख


जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थानांतर्गत पोबी पंचायत के ग्राम बरवाडीह निवासी मसोमात रोहणी पति स्व नत्थू राम के घर में शॉर्ट सर्किट से रविवार को प्रातःकाल 8 बजे आग लग गयी। आगजनी की इस घटना मे घर मे रखे चावल, गेहूँ, कपड़ा समेत तीस हजार नगदी के साथ साथ पूरा घर जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश मे लागू लॉक डाउन व धारा 144 के कारण भुक्तभोगी के दो पुत्र नारायण राम, अजय राम जंहा विशाखापट्टनम में वंही एक पुत्र विजय राम कलकता में फंसा हुआ है। इस आगजनी में अनुमानतः एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति की क्षति हुई है।

हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु नाकाम रहे। इस विषम परिस्थिति में आवास , भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। भुक्तभोगी महिला ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षति पूर्ति की गुहार लगाई है।

मुखिया नकुल कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सीतिया देवी ने भुक्तभोगी को अपने स्तर पर वर्तमान में आपदा से निपटने के लिये जो ब्यवस्था है उसी से तत्काल राहत पहुंचाने का वायदा किया है। वंही अंचलाधिकारी राम बालक कुमार ने आगजनी में हुई क्षति का आंकलन कर राहत की दिशा में सरकारी प्रावधानों के तहत  यथोचित पहल किये जाने की बातें कहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें