शनिवार, 29 सितंबर 2018

अपराधियों ने एलआइसी एजेंट की गोली मार की हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने गोली मार की बीमा अभिकर्ता की हत्या 

★ घटना रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र की



बिहार प्रदेश के बेगुसराय जिलान्तर्गत रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने अनिल सिंह नामक बीमा अभिकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी ।

बताया जाता है कि मृतक एल आई सी एजेंट अनिल सिंह बरबीघा के रहने वाले थे। वह पिछले 20 वर्षों से सरस्वती नगर इटवा में एक रेंट के मकान में रह रहे थे। बीते रात अपराधियों ने उनके आवास के सामने ही सड़क पर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी। जिसमे चार गोली उनके शरीर में समा गयी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

 स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एक सज्जन पुरुष थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावे दो पुत्री है। वह अपने परिवार का भरण पोषण ट्यूशन और एलआईसी का काम करके चलाते थे ।

हत्या की सूचना मिलते ही रतनपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया। रतनपुर ओपी पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

अपराधियों ने आखिर अनिल सिंह की हत्या क्यों की फिलवक्त इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हालाँकि इस घटना से सरस्वती नगर इटवा के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें