मुम्बई में ट्रेन से कटकर हुई बगोदर के गणेश की मौत
पुलिस ने तत्काल मृतक युवक के परिजनों को घटना की सुचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पहचान के बाद पुलिस ने युवक के घर वालों को इसकी सूचना दी। मृतक गणेश अपने पीछे पत्नी रीना के साथ तीन वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।
गिरिडीह। काम के सिलसिले में मुम्बई गये गिरिडीह जिले के एक युवक की मुम्बई में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। मुम्बई रेल पुलिस ने जब मृतक युवक की तलासी ली तो उसके पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई।
पुलिस ने तत्काल मृतक युवक के परिजनों को घटना की सुचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव निवासी जगदीश साव का 25 वर्षीय पुत्र गणेश साव मायानगरी मुम्बई कमाने गया था। जंहागुरूवार की रात ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पहचान के बाद पुलिस ने युवक के घर वालों को इसकी सूचना दी। मृतक गणेश अपने पीछे पत्नी रीना के साथ तीन वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।
आर्थिक रूप से काफी कमजोर मृतक के परिवार वालों के समक्ष अब मृतक के शव को घर वापस लाने में काफी परेशानी हो रही है। परिजनों ने इस विपत्ति की घड़ी में मृतक का शव लाने के लिए आम लोगों से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें