छापेमारी में 12 बैलगाड़ी समेत काफी मात्रा में अवैध कोयला जब्त
बताया जाता है कि पुलिस को बनियांडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के डम्पयार्ड से कोयला चोरी की गुप्त सुचना लगातार मिल रही थी। जिसके आलोक में पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने एक विशेष छापेमारी दस्ते का गठन कर अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलाकों समेत नवगठित पचंबा थाना के इलाके में सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी का खेल वर्षों से चल रहा है। गाहे बगाहे पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने के बाद कुछ समय के लिए इसमें अल्पविराम जरूर लग जाता है,लेकिन पूर्ण विराम कभी भी नही लग पाया है। जिस कारण अवैध कोयला कारोबारियों का हौसला कभी पस्त नही हुआ है।
गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए शुक्रवार अहले सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में 12 बैलगाड़ियों में लदे अवैध कोयला जब्त किया है। मौके पर से पुलिस ने एक स्कूटर और एक बाइक भी जब्त किया है।
बताया जाता है कि पुलिस को बनियांडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के डम्पयार्ड से कोयला चोरी की गुप्त सुचना लगातार मिल रही थी। जिसके आलोक में पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने एक विशेष छापेमारी दस्ते का गठन कर अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने का निर्देश दिया।
पुलिस की उक्त विशेष छापेमारी दस्ते ने शुक्रवार अहले सुबह ओपेनकास्ट इलाके में घेराबंदी कर बैलगाड़ी और दो पहिया वाहन से कोयला चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया। मौके पर से पुलिस ने लगभग 20 टन अवैध कोयला के साथ 12 बैलगाड़ी,एक स्कूटर व एक बाइक को ज़ब्त किया।
गौरतलब है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलाकों समेत नवगठित पचंबा थाना के इलाके में सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी का खेल वर्षों से चल रहा है। गाहे बगाहे पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने के बाद कुछ समय के लिए इसमें अल्पविराम जरूर लग जाता है,लेकिन पूर्ण विराम कभी भी नही लग पाया है। जिस कारण अवैध कोयला कारोबारियों का हौसला कभी पस्त नही हुआ है।
सुविज्ञ सूत्रों की माने तो सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी कर अवैध कोयला कारोबारी बैलगाड़ी, साइकिल व मोटरसाइकिलों के जरिये बिहार के इलाकों में बदस्तूर सप्लाई करते रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें