बेंगाबाद में मासूम की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड़ में रहस्मय ढंग से एक मासूम का शव गाँव समीप एक खण्डहरनुमा मकान में मिला है। मासूम के गले मे काला निशान पाया गया है। समझा जाता है कि किसी ने गला दबा उसे मार कर उक्त खंडहर में फेंक दिया है।मृतक मासूम मुसरत अंसारी का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र दिलबर अंसारी बताया जाता है।
मासूम के दादा क़ासिम मियां ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही सुल्तान मियां और उसकी पत्नी पर लगाया है। कासिम मियां की मानें तो बुधवार की शाम लगभग 5 बजे उनका पोता दिलबर सुल्तान मियां के पोते के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। ढूंढने पर खंडहर में मृत पड़ा मिला। आरोप लगाया कि सुल्तान मियां से ज़मीन और सड़क को लेकर पहले से विवाद चलता आ रहा था। इसी कारण उसके पोते की हत्या की गई है।
बताया गया मृतक मासूम के पिता सूरत में नौकरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से वह सूरत फंसे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मासूम के शव को अपनी अभिरक्षा में ले अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बावत पुलिस ने बेंगाबाद थाना में एक कांड दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस बीच परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें