एसपी ने किया गांवा थाना प्रभारी को निलंबित
गिरिडीह : फरियाद लेकर थाना पहुंची महिला से थाना प्रभारी द्वारा किये गए अभद्रता के मामले को एसपी ने काफी गम्भीरता से लिया और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
विदित हो कि एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें थाने पहुंची महिला की शिकायत सुनने के बजाय थाना प्रभारी महिला को धमकाते दिख रहे थे। एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसे गम्भीरता से लिया और जिले के गांवा थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि गांवा थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी जगदीश पंडित की पत्नी प्रतिमा देवी अपने 3 देवर द्वारा सोमवार की रात घर में घुसकर मारपीट किये जाने की शिकायत लेकर मंगलवार की दोपहर अपने बेटे और पड़ोस की महिला के साथ थाने पहुंची थी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उनकी बहस हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें