श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया मां ज्ञान प्रसादम मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार से जरूरतमंदों के लिए मां ज्ञान प्रसादम के नाम से मध्याह्न भोजन का शुभारंभ किया गया। सद्गुरु मां ज्ञान की दयालुता के कारण पहले ही दिन इस कार्यक्रम से सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से लगभग 4:00 बजे तक भोजन प्रसाद वितरण चलता रहा। भोजन पाकर लोगों में काफी हर्ष देखा गया।
इसके पूर्व श्री कबीर ज्ञान मंदिर परिसर के सामने मां ज्ञान प्रसादम का विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर निगम के महापौर सुनील पासवान, उपमहापौर प्रकाश सेठ, अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा, एवं ट्रस्ट परिवार के साध्वी बहनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम, अजय रजक, सोमर मरांडी, ट्रस्ट परिवार के कार्यकर्ता गण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बना ली है। भारत ही नहीं समस्त विश्व में इस वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। जब तक इसके बचाव के लिए कारगर इलाज या टीका नहीं बन जाता , तब तक इसका बचाव आप सभी के सहयोग पर ही निर्भर है। आप सभी समय की मांग को सुनें समझे और तदनुरूप ही आचरण करें,और कोरोना भगाओ अभियान के जुझारू सिपाही बने, ताकि तीसरे लॉक डाउन की नौबत ना आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें