गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

बज्रपात से हुई 26 वर्षीय युवक की मौत

बज्रपात से हुई 26 वर्षीय युवक की मौत


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत मनजोरी पंचायत के मण्डरडीह गांव में गुरुवार को बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर को मण्डरडीह निवासी कामेश्वर मोदी के 26 वर्षीय पुत्र पवन मोदी अपने घर से अपनी बारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी। पवन कुछ समझते और वापस घर लौटते तभी बज्रपात हो गया और वह उसकी चपेट में आ घटना स्थल पर बेहोश हो गये। 

सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और आनन फानन में उसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बाद में पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूर्ण कर शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें