तीन दिनों से सुखे कुँए में गिरे व्यक्ति को पीरटांड़ पुलिस निकाला
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज पंचायत स्थित दुर्गा मंडा के पीछे एक सूखे कुएं में पिछले तीन दिनों से एक व्यक्ति गिरा पड़ा था। जिसे बुधवार को गांव के एक व्यक्ति ने देखा और हल्ला करने पर गांव के जुटे लोगों ने उसको निकालने का प्रयास किया,लेकिन नहीं निकाल पाया। इसकी सूचना अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं थाना प्रभारी अशोक प्रसाद को दी गई तत्काल तीनों अधिकारियों ने तत्काल पालगंज आकर उस व्यक्ति को सूखे कुएं से बाहर निकाला और उससे पूछताछ की वह व्यक्ति बोलने में असमर्थ था। वही दिमाग से कमजोर भी था।
वह अपना नाम मोहम्मद मोहिउद्दीन बताया जो 16 नंबर बुढ़िया खाद का रहने वाला है। साथ ही वह बताया कि वह पिछले 3 दिन से इस कुएं में गिरा हुआ है । इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई मुफस्सिल थाने ने बताया कि गुमशुदगी का मामला उसका परिवार ने दर्ज कराई है। मुफस्सिल थाना से पुलिस आकर उस व्यक्ति को अपने साथ ले गई ।
इस बीच वहां के वार्ड सदस्य गोविंद मल्लाह ने उस व्यक्ति को कुएं में उतरकर पानी ओर बिस्कुट खिलाया उसको बाहर निकालने में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास पंचायत समिति प्रतिनिधि योगेंद्र तिवारी सहायक अवर निरीक्षक अनिल पांडे जीपीएस रामेश्वर प्रसाद सहित कई लोग की भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें