स्टेशनरी दुकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री, मामले में संचालक गिरफ्तार
सरिया/गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड सरिया में अवैध रूप से स्टेशनरी की दुकान में अंग्रेजी शराब बेचने एवं जमावड़ा लगा कर पिलाने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्टेशनरी दुकान संचालक दयानंद चौरसिया साकिन स्टेशन रोड सरिया थाना सरिया जिला गिरीडीह को पुलिस ने किया है।
पुलिस ने इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के शराब भी बरामद किया है। इस संबंध में सरिया थाना कांड संख्या 97/ 20 धारा 188/ 269/290 /272 /273 भादवि तथा 47( ए) उत्पाद अधिनियम का दर्ज कर अभियुक्त दयानंद चौरसिया को जेल भेज दिया गया है।
सरिया के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया स्टेशन रोड में स्टेशनरी की दुकान में गुपचुप तरीके से शराब बेची जा रही है। सूचना के आलोक पर उन्होंने सदलबल उक्त स्टेशनरी दुकान पर पहुंच छापेमारी की। इस दौरान किंगफिशर 500(एमएल) 19 पीस, 750 (एमएल) 6 पीस, ब्लेंडर स्प्राइट 180 (एमएल) 3 पीस, सिग्नेचर 180 (एमएल) 2 पीस, पलेंडर स्प्राइट 180 (एमएल) 2 पीस, इम्पेरियर ब्लू 180 (एमएल) 10 पीस, ऑफिसर ब्लू 180 (एमएल) 12 पीस बरामद किया गया। छापेमारी में दुकान संचालक दयानंद चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें