एक दिवसीय उपवास पर बैठी भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी
गिरिडीह : झारखंड प्रदेश भाजपा की झारखण्ड सरकार के विफलता के खिलाफ राज्यव्यापी आवाहन के तहत बुधवार को भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास बैठी रहीं।
उन्होंने बताया कि झारखंड के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको झारखंड सरकार अभी तक लाने के लिए और उन तक राहत सामग्री पहुंचाने का किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठा रही है।
भाजपा की गिरिडीह जिला इकाई यह मांग करती है कि अन्य राज्यों की सरकार जिस प्रकार लॉक डाउन में दूर प्रदेश में फंसे मजदूरों को अपने प्रदेश में वापस लाने हेतु ठोस कदम उठाई है उसी प्रकार झारखंड की सरकार भी मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाये।
भाजपा नेत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सुविधा की राशि मुहैया कराई गई है फिर भी झारखंड सरकार द्वारा किसी भी तरह का राहत नहीं पहुंचाया जा रहा है। झारखंड सरकार से अपील है कि वह सारे भेद भाव को भुलाकर अपने राजधर्म का पालन करें और बाहर के प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें