बुधवार, 22 अप्रैल 2020

धर्मपुर आरा मिल में छापेमारी, आरा मशीन समेत लकड़ी जब्त

धर्मपुर आरा मिल में छापेमारी, आरा मशीन समेत लकड़ी जब्त


जमुआ/गिरीडीह : वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरीडीह पश्चिमी सुश्री ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में  जमुआ प्रखंड स्थित धर्मपुर पाराखारो में मुंशी राणा के आरा मिल में छापामारी की गई जिसमें आरा मशीन समेत आईसर मशीन ,ट्राली ,लकड़ी आदि जब्त किया गया। 


इस बाबत जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि धर्मपुर पाराखारो में मुंशी राणा के आरा मिल में लकड़ी चिराई का संचालन किया जा रहा था । तत्पश्चात वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरिडीह पश्चिमी सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मुंशी राणा के अवैध आरा मिल में छापामारी किया गया जहां आरा मशीन आईसर मशीन, ट्रॉली लकड़ी आदि पाया गया। 


उन्होंने बताया कि केशिया का लकड़ी 14 पीस तथा एक पीस गमभार का लकड़ी बरामद किया गया । वन कर्मियों को देखते ही आरा मिल संचालक तथा उनके कर्मी फरार हो गए। 


इस छापामारी में जमुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, वनपाल कुलदीप शर्मा, वनपाल दूधेश्वर प्रसाद सिंह ,वन कर्मी कुंदन कुमार साव, संजय कुमार झा ,त्रिपुरारी दास, विपिन कुमार ,कुमार मंगलम, कौशलेंद्र कुमार, अमित कुमार , परमेश्वर सोरेन, विनय हांसदा ,आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें