विश्व हिंदू परिषद ने बांटा राहत सामग्री
पीरटांड़/गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद ने जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बंदरों के लिए भोजन सामग्री बांटा।
यहां यह बता दें कि जैनियों के महानतम तीर्थ स्थल मधुबन में बंदरों की काफी संख्या है और जब देश के कोने कोने से तीर्थयात्री यहां आते थे तो बंदरों को भोजन कराया करते थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण मधुबन में तीर्थ यात्रियों का आना बंद है प्रधानमंत्री द्वारा आहूत लोक डाउन के कारण मधुबन तीर्थयात्री नहीं पहुंच पा रहे हैं और बंदरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था की है । वही पीरटांड़ के भारतीय चल करी सहित कई गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन एवं भोजन पॉकेट अनाज का भी वितरण विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के भरत कुमार साहू ने बताया कि लोक डाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोग जो डेली मजदूरी करके अपने घरों का भरण पोषण करते थे उनके पास भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज पका हुआ भोजन का वितरण करना प्रारंभ किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें