बुधवार, 22 अप्रैल 2020

आईएमए मोमबत्ती जला करेगा विरोध प्रर्दशन, गुरुवार को मनायेगा काला दिवस

आईएमए मोमबत्ती जला करेगा विरोध प्रर्दशन, गुरुवार को मनायेगा काला दिवस 
गिरिडीह : आईएमए के आह्वान पर गिरिडीह में आईएमए अध्यक्ष डॉ.विद्या भूषण व सभी सदस्यगण 22 अप्रैल को रात 9 बजे एक साथ मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे। 

डॉ.श्री भूषण ने बताया  कि इस कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे हैं। ऐसी परिस्थिति में भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा हो रही है जो बिल्कुल अमानवीय है। अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है तो आईएमए 23 अप्रैल को काला दिवस घोषित करेगा। इस दौरान गिरिडीह सहित पूरे देश के सभी डॉक्टर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।

विदित हो कि चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमले, हिंसक घटनाओं, मृत्यु के पश्चात चिकित्सकों के शव के साथ आपत्तिजनक व्यवहार एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लगातार मांग के बावजूद सरकार द्वारा इनकी सुरक्षा और बचाव के लिए कोई केंद्रीय कानून नहीं बनाए जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश के लिए व्हाइट अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ब्लैक डे मनाने की चेतावनी भी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें