गिरिडीह (Giridih)। अल्हाज़ डॉ आई अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को पचम्बा थाना की टीम और जगमनरायडीह टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। फुटबॉल प्रेमी दर्शकों ने मैच का भरपूर लुत्फ उठाया।
मैच के दौरान पहले हाफ में पचम्बा थाना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जगमनारायडीह के गोल पोस्ट में 1 गोल जड़ दिया। वहीं जगमनारायडीह टीम के खिलाड़ियों ने काफी कोशिश के बाद में पचम्बा थाना टीम के गोल पोस्ट में कोई गोल नहीं दाग पाया।वहीं खेल के दूसरे हाफ में भी पचम्बा थाना की टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी टीम जगमनारायडीह के खिलाड़ियों पर दवाब बनाये रखा और ताबड़तोड़ दो गोल और दाग दिये।
हालांकि दूसरे हाफ में जगमनरायडीह टीम ने खिलाड़ियों ने पूरी तन्मयता से जवाबी कोशिश की और पचम्बा थाना के विरुद्ध 1 गोल करने में सफल रही। लेकिन अंत तक काफी कोशिशों के बाद भी जगमनरायडीह टीम के खिलाड़ियों ने कोई चमत्कार नहीं कर पाये और दो गोल से पचम्बा थाना की टीम से पराजित हो गये।
2 गोल से विजयी रहे पचम्बा थाना के टीम की अगुवाई पचम्बा थाना प्रभारी सह टीम के कप्तान राजीव कुमार कर रहे थे। जबकि जगमनरायडीह टीम की अगुवाई जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने की। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच देखने तेलोडीह का गांधी मैदान फुटबॉल प्रेमी दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मैच देखने न केवल आसपास के दर्शक बल्कि दूर-दराज़ से भी काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी दिखी।
मौके पर तेलोडीह मुखिया सब्बीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि महताब मिर्जा, रिजवान, आमिर अली समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के आयोजन में वॉलेंटियरों ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें