गिरिडीह (Giridih)। जिले की सरिया पुलिस ने पेठियाटांड निवासी कैलाश मंडल के घर में हुई चोरी मामले में कांड से जुड़े दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधियों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिवसागर रोड निवासी सुदेश पासवान उर्फ बाबूराम पिता: स्वर्गीय लखनलाल पासवान एवं सरिया थाना क्षेत्र के बरवाड़ी केसवारी निवासी मदन पंडित उर्फ चिंतामणि पंडित पिता: गोपी पंडित शामिल हैं। उक्त जानकारी बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धनंजय राम ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि इस चोरी कांड का पुलिस ने बीते 28 अगस्त को उद्भेदन कर दो अपराधियों नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल (पिता स्वर्गीय शिव दयाल मंडल, साकिन: नगर केसवारी, थाना: सरिया, जिला: गिरिडीह) एवं प्रदीप पासवान (पिता स्वर्गीय लाटरू पासवान, साकिन बालागोजी, थाना चकाई, जिला: जमुई, बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
21 अगस्त की रात हुई थी चोरी
एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि बीते 21 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के पेठियाटांड निवासी कैलाश मंडल पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर मंडल के घर में घुसकर लगभग छह लाख नगदी समेत सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, एक सोने का बजरंगबली लॉकेट, कपड़ों से भरा बैग एवं सूटकेस आदि सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत वादी द्वारा थाने में दिए आवेदन के आलोक में सरिया थाना में कांड संख्या 150/2025 धारा 331(8) एवं 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का हुआ था गठन
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के दौरान 28 अगस्त 2025 को छापेमारी कर को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य संलिप्त अपराधियों के नाम बताये थे। जिसके बाद पुलिस उन सभी की तलाश में लगातार छापेमारी करने में जुटी थी। इसी क्रम कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।
छापेमारी दल में थे शामिल
छापेमारी दल में एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक सरिया अंचल अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी सरिया आलोक कुमार सिंह सशस्त्र सहायक निरीक्षक सरवन कुमार एवं गणेश लकड़ा तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें