गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह सिविल सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उपयुक्त राम निवास यादव से मुलाकात कर उन्हें शहरी क्षेत्र में व्यापत समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंची टीम में सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल, सुनील मोदी, सुधीर अग्रवाल, लखन लाल, आलोक छापरिया, कृष्णा आदि शामिल थे।
सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने उपायुक्त का ध्यान जर्जर हो चुकी टुंडी रोड स्थित रेल ओवर ब्रिज की ओर आकृष्ट कराते हुए उक्त पुल के जीर्णोद्धार की मांग की। बताया कि वह पुल गिरिडीह के लोगों के लिये बहुत ही जरूरी पुल है। उस पुल से होकर न केवल धनबाद के लिये आवागमन होता बल्कि गिरिडीह के पूर्वांचल क्षेत्र में अवस्थित औधोगिक क्षेत्र जाने का भी प्रमुख मार्ग है। वहीं सिविल सोसाइटी के लोगों ने शहरी क्षेत्र में व्यापत यातायात की समस्या और जाम की स्थिति पर भी ध्यानाकृष्ट कराया।
मौके पर उपायुक्त ने सिविल सोसाइटी के लोगों को आश्वस्त किया कि वह टुंडी रोड स्थित पुल का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन करेंगे और एक नया पुल बनवाने का प्रयास करेंगे। ताकि आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उतपन्न न हो सके। वहीं उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था पर भी पूरी गम्भीरता के साथ कार्रवाई का आश्वासन सोसाइटी के सदस्यों को दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से भी निजात दिलाने का भरोसा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें