सोमवार, 15 सितंबर 2025

पचम्बा पुलिस ने किया बाइक चोरी कांड का उद्भेदन, बाइक के साथ दो बाइक चोर गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना की पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के माथाडीह में वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोक कर वाहन के कागजातों की मांग की। लेकिन दोनों युवकों ने वाहन से सम्बंधित कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया।



पुलिस ने शक के बिनाह पर पचम्बा पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और बाइक को जप्त कर थाने आ गयी। पुलिस गिरफ्त में थाने लाये गये दोनों युवको ने पूछताछ के दौरान अपना नाम विक्की कुमार और अख्तर अंसारी बताया। दोनों ही पचम्बा थाना क्षेत्र के करहरबारी का निवासी होना बताया।


वहीं पुलिसिया पूछताछ के दौरान दोनों ने जप्त किये गये ग्लेमर बाईक के बाबत बताया कि उक्त बाइक पिछले मई महीने में गिरिडीह रजिस्ट्री ऑफिस के पास से चोरी की गई है, जिस चोरी कांड में दोनों संलिप्त थे। दोनों के अपराध स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने दोनों बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 105/25 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


बता दें कि गिरिडीह रजिस्ट्री ऑफिस के पास से बीते मई महीने में एक ग्लेमर बाइक की चोरी हुई थी। बाइक के ऑनर ने गिरिडीह नगर थाने में बाइक चोरी से सम्बंधित एक मामला दर्ज कराया था। नगर थाना की पुलिस उक्त बाइक की तलाश में जुटी ही थी। इसी दौरान पचम्बा पुलिस के हत्थे बाइक के साथ बाइक चोर चढ़ गया। जिन्हें पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें