गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

अंग्रेजी अख़बार के पत्रकार को जान से मारने की धमकी

अंग्रेजी अखबार के पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, तफ्तीश में जुटी पुलिस


एसएसपी ने दिया आरोपी को शीघ्र अरेस्ट करने का आश्वासन

अंग्रेजी अखबार के सिनियर पत्रकार अमित भेलारी को जान मारने की धमकी देने वाले ने खुद को राजद समर्थक बताया



बिहार में अपराधिक घटनाएं दिन दुनी-रात चौगुनी की रफ़्तार से बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन उन अपराधियों के समक्ष बौनी साबित हो रही है। जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
 अपराधियों के बढ़े हौसले की बानगी यह है कि अपराधियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ फोन पर गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

अपराधियों ने बीते रात अंग्रेजी अखबार के सिनियर पत्रकार अमित भेलारी को फोन कर पहले उनके साथ गाली गलौच किया फिर जान मारने की धमकी दी है। पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले ने खुद को राजद का समर्थक बताया है।

इस संबंध में पत्रकार अमित भेलारी ने बताया कि बुधवार की रात 8.26 मिनट पर 7250584464 नंबर से उनके पास कॉल आया और नाम कन्फर्म होते ही गालियां देना और गोलियों से छलनी कर देने का धमकी देने लगा।

उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को अवगत करा दिया गया है। साथ ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया हैं।

गौरतलब है कि खुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी बताकर अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अमित भेलारी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स क्या वाक़ई लालू प्रसाद का शुभचिंतक है या उनकी क्षवि पर बदनुमा दाग लगा रहा है , यह सोचनीय पहलू है। लालू के शुभचिंतक कहे जाने वाले तथाकथित व्यक्ति लालू प्रसाद की छवि को बनाने की बजाए बिगाड़ने में मशगूल हैं। वो ये भूल गए कि ऐसै लोगों की वजह से ही लालू को चुनाव में मूंह की खानी पड़ी थी।

बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एसएसपी ने तुंरत इस पर कार्रवाई करने और जल्द से जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें