गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

लकड़ी चुनने जंगल गयी युवती की मिली लाश, परिजन हतप्रभ

जंगल में फंदे से झूलती मिली युवती की लाश, फैली सनसनी


गिरिडीह। घने जंगल में फंदे से झूलती एक आदिवासी युवती की लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित फुलची पंचायत की है।

बताया जाता है कि गुरुवार की  सुबह मुफ्फसिल थाने की पुलिस को नक्सल प्रभावित ताराबली जंगल में एक आदिवासी युवती फंदे से झूलती लाश होने की सुचना मिली।  सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर पहुंची और फंदे से झूलती यवती की लाश को फंदे से निकाल अपनी अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

कल शाम से लापता थी युवती :

बताया गया है कि जिस युवती की लाश बरामद हुई है वह युवती कल शाम से ही घर से लापता था। परिजनों के अनुसार जलावन की लकड़ी चुनने कल शाम में युवती घने जंगल में गयी थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। देर रात गये तक परिजन युवती की तलाश करते रहे लेकिन उसका कंही भी पता नहीं चल पाया। परिजन निराश हो सुबह होने का इंतज़ार करने लगे।

गुरुवार सुबह ताराबली जंगल में उक्त आदिवासी युवती की फंदे में झूलती लाश मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने की आशंका व्यक्त कर हैं। बहरहाल पुलिस ने इस बावत एक कांड दर्ज कर मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें