जमुआ प्रखण्ड सतर्कता समिति की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड सतर्कता समिति की बैठक शनिवार को प्रखण्ड सभागार में प्रमुख सुलोचना देवी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के दौरान बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 42 पंचायत के 300 राजस्व ग्राम के छः हजार ग्रामीणों द्वारा पॉर्टल पर ऑनलाइन करवाया गया है। जिनकी सूची पंचायत को उपलब्ध करा दिया जायेगा। मुखिया,पंचायत सचिव व पंचायत समिति सदस्य द्वारा सूची में से योग्य ब्यक्तियों का चयन कर चावल उपलब्ध कराया जायेगा। प्रखण्ड सतर्कता समिति द्वारा चावल क्रय कर पंचायत स्तरीय निगरानी समिति को उपलब्ध करा दिया जायेगा विद्यालय के प्रधानाध्यापक योग्य लाभुकों के वितरण करना सुनिश्चित करेंगे अयोग्य लाभुकों को वितरण पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
बैठक में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय,प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे, हरला मुखिया महेन्द्र कुमार, पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान, जरीडीह मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, मेढो चपरखो मुखिया प्रतिनिधि विष्णु नारायण वर्मा, प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि मो जलाल अंसारी, नाजिर सोनू कुमार, जेम्स हेम्ब्रोम, स्वच्छ भारत मिशन के बीसी अमित कुमार वर्मा, एम ओ, सीडीपीओ, बीईईओ, मनोनीत सात ब्यक्ति आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें