शनिवार, 18 अप्रैल 2020

जनसंगठन ने किया मास्क वितरण, दिया सोसल डिस्टनसिंग की जानकारी

जनसंगठन ने किया मास्क वितरण, दिया सोसल डिस्टनसिंग की जानकारी
जमुआ/गिरिडीह : जनसंगठन जन जन की आवाज़ ने शनिवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के कटारियाटांड़, बदडीहा, लेढा सेमर व झाररखण्डी गांव में विभिन्न जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया।

संगठन के सह संयोजक सह पंसस बदडीहा राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष विकास यादव, बहादुर राम एवं सचिव रतन पांडेय ने वितरण कार्य विभिन्न गांवों में किया। वितरण के दौरान सोसल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन किया गया। संगठन के युवा लीडर सुनील कुमार राय ने लोगों से घरों में रहकर कोरोना को हराने की अपील की। कहा कि छोटे छोटे अंतराल में हाँथ धोएं एवं सबेरे काढ़ा जरूर पियें। कहा कि जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। जबतक जरूरी न हो घरों से नही निकलें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें