शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

बाइक चोर गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी के 15 बाइक बरामद, एक बाइक चोर गिरफ्तार

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। वहीं पुलिस ने गिरोह के एक शातिर बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी के 15 बाइक बरामद करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार बाइक चोर अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू है। वह मूलतः मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी बहादुर वर्णवाल का 24 वर्षीय पुत्र है। वर्तमान में वह नगर थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर में रहता है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को पचम्बा थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता कर दी।



एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के गिरिडीह जिले  में सक्रियता की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 27 फरवरी की शाम 4:50 बजे बनखंजो पुल के पास पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल सवार भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (उम्र 24 वर्ष, निवासी शास्त्रीनगर, गिरिडीह) के रूप में बताया। जब पुलिस कर्मियों ने उससे उसके मोटरसाइकिल के कागजात मांगा गया तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा कि वह बाइक उसने बीते 18 फरवरी को भंडारीडीह से चोरी की थी। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसने पचम्बा, नगर एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलावे अन्य थाना क्षेत्रों से भी कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस ने जब शास्त्रीनगर स्थित उसके घर की तलाशी ली तो वहां चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।


एसपी डॉ बिमल ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभिषेक ने चोरी की कुछ बाइक जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी लाला पासवान उर्फ लखन पासवान के पास और कुछ बाइक बामदा गांव के जंगल में छिपाकर रखे जाने की बातें बतायी। पुलिस ने इन दोनों स्थानों पर छापा मारा, जहां से लाला पासवान के घर से चोरी की पांच बाइक और बामदा गांव के जंगल से 4 बाइक बरामद की। 


एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में अभिषेक बर्णवाल के खिलाफ पचम्बा थाना में कांड सं 26/25, दिनांक 27.02.2025 में धारा 303(2)/ 317(5)/ 210(a)/ 336(3) बीएनएस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया कि बाइक चोर गिरोह का मुख्य शातिर आरोपी की गिरफ्तारी होने से अब गिरिडीह और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें