शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत


गिरिडीह (Giridih)।
बगोदर थाना क्षेत्र के हेशला में शुक्रवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक हेशला गांव निवासी काजू सिंह का पुत्र था। 


बताया गया कि शुक्रवार को वह गांव के मोड़ पर सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। इसी दौरान डुमरी से बगोदर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उससे घिसटता हुआ काफी फर्लांग दूर तक ले गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घटना को अंजाम दे वाहन  समेत चालक मौके से फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें