शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित हो पलटी, हादसे में दो युवक की मौत, चार गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)। जिले बिरनी प्रखंड के बालगो पंचायत के सलेयडीह चुनीयां अहरी गांव में समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09आर 9288 असंतुलित हो पलट गई। हादसे में स्कार्पियो चालक समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कार्पियों में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में चरघरा पहरियाडीह निवासी विनोद राय उर्फ दामोदर राय का पुत्र आकाश कुमार राय (20 वर्ष) और मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी संतोष तुरी का पुत्र बिट्टू कुमार (19 वर्ष) शामिल है। वहीं घायल युवकों में मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी विवेक कुमार (18 वर्ष), जीतन तुरी (18 वर्ष), डब्लू राय (18 वर्ष) और संतोष राय (18 वर्ष) शामिल हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के सभी युवक अपने दोस्त आकाश कुमार राय के घर चरघरा पहरियाडीह आये थे। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे, सभी युवक स्कार्पियो से भरकट्टा नाश्ता करने गए थे। भरकट्टा बाजार से नाश्ता कर वापसी के क्रम में आकाश राय वाहन चला रहा था। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। ज्योंहि वाहन सलयडीह चुनीयां अहरी के पास पहुंची स्कार्पियो असंतुलित होकर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से निकाल गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। 


इधर घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी के संतोष कुमार दुबे और आनंदी प्रसाद सदल बल के घटनास्थल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। 

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। मृतक युवकों के शव देख परिजनों का रो-रोकर बेहाल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें