कर्तव्यहीनता के आरोप में बगोदर बीईईओ निलंबित
गिरिडीह : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने सहित कई अन्य गंभीर आरोपों को लेकर बगोदर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेश प्रसाद गुप्ता को प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने निलंबित कर दिया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस बाबत पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार बीईईओ गुप्ता पर कोविड-19 के संभाव्य प्रसार की रोकथाम के लिए पूर्ण तालाबंदी के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी रोकने के लिए उपायुक्त के आदेश पर गठित उड़नदस्ता दल संबंधी कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश का उल्लंघन करते हुए मुख्यालय से बाहर रहने, विद्यालयों में एमडीएम भत्ता वितरण का अनुश्रवण नहीं करने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। इन्हीं आरोपों को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें