कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर
पीरटांड़/ गिरिडीह : कोरोना के खिलाफ जंग को तेज करते हुये स्वास्थ्य विभाग ने इसके खिलाफ कमर कस लिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि बीटीटी महादेव सेन ने बताया कि पूरे पीरटांड़ प्रखंड में तीन बीटीटी 11 सहिया साथी, एवं 224 सहिया कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर प्रखंड क्षेत्र के 197 गांव में काम प्रारंभ कर दिया गया है।
घर घर जाकर घर में कितने सदस्य हैं, बाहर से कितने सदस्य आए हैं इसका फॉर्म भरा जा रहा है। वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर हाथ धुलाने की प्रक्रिया एवं स्वच्छता के बारे में उन्हें जानकारी दी जा रही है । घर-घर पर्चा पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
प्रत्येक दिन 224 सहिया 197 गांव के घर घर में जाकर अलख जगा रही है । सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 597 बीटीटी एवं 40000 सहिया इस कार्य में लगे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें