गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त

कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त


गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला (कसाई मुहल्ला) में गुरुवार को प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी। इस दौरान प्रशासन द्वारा लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ मौके पर खड़ी 10 से अधिक बाइकों को जब्त  किया गया। तथा 7 मवेशियों को भी बरामद किया गया।  प्रशासन ने सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया है। जिला प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और धंधेबाज भाग खड़े हुए। 


इस छापेमारी के बाबत सदर एसडीएम राजेश प्रजापति ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वहां मवेशी रखे गए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की गयी। पुलिस बल के जवानों ने पहले कुरैशी मोहल्ला के दो रास्तों पर घेराबंदी भी की। बावजूद इसके मांस कारोबारी फरार होने में सफल रहे।  हालांकि मौके से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित मांस व मवेशी जब्त किये। एसडीएम ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की खोज में जुट गयी है।


इस छापेमारी में एसडीएम राजेश प्रजापति, बीडीओ गौतम भगत, सीओ रविंद्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें