जंगल में पेड़ से लटका मिला पुलिसकर्मी के बेटे का शव, हत्या की आशंका
मृतक के पिता विजेंद्र राउत पुलिसकर्मी हैं, उनकी पोस्टिंग बोकारो से बाहर है।
मृतक कल शाम से ही अपने घर से निकला हुआ था.
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे सिटी थाना के एएसआई अशोक कुमार दास ने कहा कि चूंकि परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया है. इसलिए पुलिस गहन जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
बोकारो : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लकदाखन्दा के समीप गेमन जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव मिलने की घटना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. मृतक की पहचान कैम्प-1 निवासी 20 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गई है.
मृतक के पिता विजेंद्र राउत पुलिसकर्मी हैं, उनकी पोस्टिंग बोकारो से बाहर है।
मृतक कल शाम से ही अपने घर से निकला हुआ था.
शव भले ही पेड़ की डाली से लटकती हालत में मिली, लेकिन जिस तरीके से शव लटका पाया गया है, उसे देखते हुए मृतक के परिजनों ने दिलीप की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. शव के पैर लगभग पूरी तरह जमीन पर सटे हुए पाए गए.
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे सिटी थाना के एएसआई अशोक कुमार दास ने कहा कि चूंकि परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया है. इसलिए पुलिस गहन जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें