भाजपा ने पुतुल कुमारी को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ रही हैं चुनाव
विदित हो कि पुतुल कुमारी ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन किया है। बीजेपी की प्रदेश नेतृत्व ने उनसे नाम वापस लेने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद पार्टी ने उन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ रही हैं चुनाव
पटना : पूर्व सांसद पुतुल कुमारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
विदित हो कि पुतुल कुमारी ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन किया है। बीजेपी की प्रदेश नेतृत्व ने उनसे नाम वापस लेने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद पार्टी ने उन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि बांका सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू इस बार चुनाव लड़ रही है। जेडीयू ने अपने विधायक गिरधारी यादव को टिकट दिया है। जिसके विरोध में पुतुल कुमारी ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन कर दिया है। पार्टी के मनाने का बावजूद उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अब पार्टी से निकला दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें