शनिवार, 30 मार्च 2019

रंगे हाथ धराया चोर, ग्रामीणों ने बाँध कर पीटा

तीन केबुल चोर धराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक चोर को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

रामगढ़:पतरातु थाना क्षेत्र के तालाटांड पंचायत के गरेवाटांड में शुक्रवार की रात एयरटेल टावर से केबल चोरी कर रहे तीन चोर धरे गए। जानकारी के अनुसार केबल  काटने के दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। जब तक ग्रामीण वहां जुटते तब-तक नीचे खड़े दो चोर वहां से फरार हो गए। वहीं तीसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा।

सूचना मिलने के बाद पतरातु थाना एएसआई आरपी शर्मा व सशस्त्र बल ने वहां पहुंचकर पकड़ाए आरोपित गुलजार को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने फरार हुए दो अन्य चोर बबलू नायक पिता विनोद नायक व विकास सिंह पिता सावन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें