गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

संगठित रहें और एक जुट हो समाज के उत्थान में सहयोग करें : जयप्रकाश लाल

बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाया अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह


गिरिडीह (GIRIDIH)। बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाई गई। बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल,लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल,डॉ विकास लाल, डॉ विशाल लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजलित कर एवं महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


इसके पूर्व जयंती समारोह के अवसर पर शहर में एक शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमे समाज की महिला पुरुष व बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। वहीं जयंती समारोह पर बरनवाल धर्माशाला में कई कार्यक्रम एवं समाज के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने समाज को शिक्षित,संगठित और संघर्षशील बनने  की  आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं महामंत्री इंद्रजीत लाल ने कुरीति को त्याग अच्छी नीति को अपनाने को कहा। 


जबकि गिरिडीह के जाने माने लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल ने संगठन की एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है। इसलिये संगठित रहें और एक जुट हो समाज के उत्थान में सहयोग करें। ताकि हमारा समाज समृद्घ और सशक्त बन सके। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोग महिला व पुरुष शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें