गिरिडीह (GIRIDIH)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद चिलगा निवासी दामोदर यादव की चाकू मार की गई हत्या के बाद मृतक के परिवार से मिलने नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गुरुवार को चिलगा पहुंचे। इस दौरान मंत्री सोनू मृतक की पत्नी व बच्चों से मिल उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही तीन लाख रुपये का आर्थिक मदद दिया।
जिसमें झामुमो जिला संगठन की ओर से 50 हजार रुपये एवं सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की ओर से ढाई लाख रुपये की सहायता राशि शामिल थी। वहीं मंत्री ने मृतक के परिवार को अंबेडकर आवास योजना के तहत घर, बच्ची की पढ़ाई का खर्च, और बेटे को नौकरी का भरोसा दिया।
मौके पर नगर विकास व पर्यटन मंत्री सोनू ने कहा कि इस तरह की अपराधिक घटना को किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा। इस दुःख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ है। और, परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए वे कटिबद्ध है। इस दौरान सीसीएल के जीएम बासव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिलाध्यक्ष समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें