शुक्रवार, 8 मई 2020

भगवान को लाया गया घर

भगवान को लाया गया घर 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में शुक्रवार को एक आयोजन आयोजित कर भगवान श्री बंशीधर जी महाराज को महंत के घर लाया गया । 

बताते चलें कि भगवान श्री बंशीधर जी महाराज साल में एक मर्तबा भादो कृष्ण हस्ती को महंत के महंत के घर आते हैं लेकिन आज जेठ कृष्ण को भगवान को घर लाया गया क्योंकि 650 वर्ष पुराना मंदिर को तोड़कर 50 लाख रुपए की लागत से नया मंदिर बनाया जा रहा है जिसमें काम प्रारंभ करने के लिए भगवान को महंत का घर लाया गया।

 इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में लोक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाते हुए भगवान को घर लाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें