कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी विषय पर सेमीनार 10 को
सरिया/ गिरिडीह : सरिया कॉलेज आइक्यूएसी के बैनर तले "कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी" विषय पर एक सेमीनार का आयोजन दिनांक 10 मई रविवार को समय 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति सह झारखंड के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ (प्रो.) रमेश शरण भाग लेंगे। यह वेबीनार ऑनलाइन ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित होगी। इस संबंध में आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते। इसलिए लोग अपने अपने घरों से मोबाइल या लैपटॉप से इस कार्यक्रम में जुड सकते हैं ।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि इसके रविवार को समय 11:00 बजे वेबिनार में ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकते हैं। वहीं प्रो अरुण कुमार ने कहा कि इस वेबीनार में कई कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं ऑनलाइन भाग लेंगे ।इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कॉलेजों को ईमेल करके इसकी जानकारी दी गई है। मुख्य रूप से इस वेबीनार में कोरोनावायरस के समाप्त होने के बाद हमारे अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा ! उसके बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा- परिचर्चा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें