रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने बांटे खाद्य सामग्री
गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 50 परिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें बक्सीडीह रोड भंडारीडीह बरमसिया के लोगो के बीच वितरण किया गया।
इससे पूर्व रोटरी गिरिडीह ग्रेटर लोकडॉन 1 एवम 2 में 500 pkt राशन का वितरण कर चुका है । लोकडॉन 3 में भी 250 pkt राशन का वितरण करने का लक्ष्य है। इस मौके पर रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के सचिव विकाश सिन्हा, अमित कुमार विकाश शर्मा मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें