मौत खरीदने सड़क पर निकले लोग, नहीं संभले लोग तो उठानी होगी कंधे पर अर्थी,
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर पर आज सुबह में आम दिनों की तरह नजारा था। लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी काफी संख्या में वाहन और लोग चलते हुए दिख रहे थे।
लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोग तैयार नहीं वही कोरोना भी अपनी कहर बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लगातार प्रतिदिन बिहार सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सरकार भी लॉक डाउन की अवधि भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर दवा एवं मेडिकल का हवाला देकर अनावश्यक रूप से घूमते हैं हुए पाए जाते हैं जिसको लेकर पुलिस भी कानूनी कार्रवाई एवं लाठीचार्ज सहित वाहन को भी जप्त करते हैं और साथ ही जुर्माना भी उसने का कार्य करते हैं।
आज से कई प्रतिष्ठानों को छूट मिलने के बाद लोग लॉक डाउन समाप्त ही समझने लगे और धड़ल्ले से सड़कों पर निकलना शुरु कर दिया जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती से वाहन जांच के दौरान सैकड़ों वाहन को जप्त कर लाखों रुपए के जुर्माने भी वसूले गए। जिसमें मुजफ्फरपुर पुलिस ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 207 मोटरसाइकिल एवं ₹153400 जुर्माना वसूला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें