राशन बाट आईआरपीसी संस्था ने किया मिसाल कायम
दिया एकता और भाईचारे का संदेश।
गिरिडीह : आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व मे फिर सामाजिक कार्य कर सैकड़ों लोगो तक राशन का समान पहुंचाने का काम किया गया और लोगों से इस संकट की घड़ी मे अपने अपने घरों मे रहने की भी सलाह दी और बेवजह घर से ना निकलने को कहा ताकि किसी की वजह से किसी को परेशानी ना हो और Covid 19 से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
बता दे की आईआरपीसी संस्था लगातार सामाजिक काम कई वर्षों से करते आ रही है ताकि समाज मे रह रहे लोगों को लाभ पहुंचे और आपसी सदभाव समाज मे बना रहे, इससे पहले आईआरपीसी संस्था ने Covid 19 को ले कर गिरिडीह मे जितने भी तैनात पुलिस कर्मी रात दीन लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे उन तक राहत समाग्री को पहुंचाने का काम किया था। अध्यक्ष शादाब अहमद ने क़ुरआन की आयात भी कही और लोगों को इसपर अमल भी करने को कहा उनहों ने कहा की पवित्र क़ुरआन में कई जगह पे "तआमे मिसकीन" यानी गरीबों को खाना खिलाने के बारे में बोला गया है जैसे सुरा इंसान 76 आयत 8 और 9 में उनहोने कहा की पैग़ंबर मुहम्मद (स०) से एक व्यक्ति ने पूछा की सबसे अच्छा इस्लाम कौनसा है तो पैग़ंबर मुहम्मद (स०) ने कहा गरीबों को खाना खिलाना (सहीह बुखारी भाग 1, हदीस नंबर 12)
संस्था द्वारा आज फिर गरीबों तक राशन पहुंचाया गया तभी लोगों ने राहत महसूस की और काफी दुआऐ भी दी। और लोगों को संस्था की ओर से रमजान की मुबारकबाद भी दिया गया। बताया की इस नेक काम में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान आलम, हाजी आफताब अहमद, वजाहत काजमी, मुजम्मिल काजमी, महशरउद्दीन (टुफी), आफताब आलम रूमी, गुलाम मुस्तफा, आसिफ रजा, तौसीफ काजमी,आगाज काजमी आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें