शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

बगोदर पुलिस ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, संचालक समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतलें, रेपर, ढक्कन, स्प्रीट समेत एक कार जप्त


गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका कुबरीटांड गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतलें, रेपर, ढक्कन, स्प्रीट समेत अन्य सामान जब्त किया है। वहीं मौके से फैक्ट्री के संचालक समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय राम ने दी।


उन्होंने बताया कि कुबरीटांड गांव में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री संचालन की गुप्त सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने विशेष छापामारी दल का गठन किया था। गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मिनी फैक्ट्री में छापेमारी की।


छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, 150 लीटर स्प्रीट, 1000 शराब की खाली बोतलें, बोतलों के लिये लोगो वाला ढक्कन, अलग अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब का लोगो वाला रैपर समेत अन्य सामान जब्त किया। साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शराब की बिक्री में प्रयुक्त एक कार MH 04 ET 7881 को भी पुलिस ने सीज कर लिया।


एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें