शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण महासंघ ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

रांची (Jharkhand)। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनुर्धर त्रिपाठी के नेतृत्व में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज भवन पहुंच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान महासंघ के सदस्यों ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग की। मौके पर राज्यपाल ने सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। 


 त्रिपाठी ने कहा कि आज सवर्ण समाज राजनैतिक एवं संस्थागत रूप से अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से देश में यहां की जनसंख्या को पांच वर्गों में बांटा गया है, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी एवं सवर्ण हैं। सवर्ण समाज को छोड़कर अन्य चार वर्गों को प्रत्यक्ष राजनैतिक पार्टीगत हिस्सेदारी मंच मोर्चा और संस्थागत रूप से आयोग का सुरक्षा कवच उनके हितों की रक्षा के लिए प्राप्त है। 


ऐसे में सवर्ण समाज का उत्थान और सांस्कृतिक पहचान इस देश में अक्षुण्ण रहे, इसके लिए जरूरी है कि अन्य वर्गों की तरह ही सवर्ण समाज को भी हर पार्टियों में मंच मोर्चा के रूप में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित हो और साथ ही संवैधानिक रूप से सवर्ण आयोग का सुरक्षा कवच भी प्राप्त हो। त्रिपाठी ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में साजिशन सवर्ण समाज को सारी व्यवस्थाओं से अलग-थलग करने के लिए ये कुचक्र रचा गया जिससे उसे देश के अंदर ही दोयम दर्जे के नागरिक की हैसियत वाली स्थिति में धकेल दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें