शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस के पर क्रीड़ा भारती द्वारा मिनी मैराथन का हुआ आयोजन

गिरिडीह (Giridih)। राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती द्वारा हर वर्ष खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष खेल दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन बड़ा चौक से गिरिडीह स्टेडियम तक किया गया। जिसमें सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें प्रथम द्वितीय से पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।


यह मैराथन दो वर्गों बालिका और बालक वर्ग में विभक्त था। जिनमे बालिका वर्ग में गीता कुमारी प्रथम, अनीषा कुमारी द्वितीय, बलिया कुमारी तृतीय, पायल कुमारी चतुर्थ और कुमारी कुमकुम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।वहीं बालक वर्ग में नितेश कुमार प्रथम, बंटी कुमार द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, ऋषि कुमार चतुर्थ एवं परमेश्वर कुमार पांचवा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रीड़ा भारती द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।



मौके पर जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि आगामी तीन सितम्बर को सर्कस मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों बालक और बालिका वर्ग में विभक्त होगी। बताया कि उक्त जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जितने वाले टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी कबड्डी खिलाड़ियों से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।



आज के मैराथन कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के राजेंद्र तर्वे, अमित स्वर्णकार, सुधीर आनंद, अनीता ओझा, विवेक रंजन, संजय यादव, अभिषेक मिश्रा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें