शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मां ज्ञान कौशलम की बहनों के बीच किया गया नए वस्त्रों का वितरण

गिरिडीह (Giridih)। श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सदगुरु मां के जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को "मां ज्ञान कौशलम" की बहनों के बीच दो–दो सेट नए वस्त्रों का वितरण किया गया। सभी बहने वस्त्र पाकर काफी प्रसन्न हुई।


बता दें कि श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा "मां ज्ञान कौशलम" का संचालन किया जा रहा है जिसमें हजारों बहनों द्वारा निशुल्क ब्यूटीशियन, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। मौके पर मां ज्ञान ने कहा कि* "मां ज्ञान कौशलम" के संचालन से बहनों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है, जिससे बहनें स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर होंगी। ट्रस्ट परिवार "खुशियां बांटो" के संकल्प के तहत अलग-अलग सेवा प्रकल्प में संलग्न है। मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।


इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम में साध्वी गीता भारती, साध्वी योग भारती, नर्मदा बहन, कैलाश बहन, मीनू बहन, सोनी बहन, साल्वी बहन, संगीता बहन, श्रीराम विश्वकर्मा, बाबूलाल मौर्य, दीपक भाई, चंद्रभूषण भाई एवं ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें