धूमधाम से सम्पन्न हुआ पीडी स्कूल का प्रथम स्थापना दिवस
जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी प्राचीन पंचमन्दिर समीप स्थित परमेश्वरी देवी पब्लिक स्कूल पोबी के प्रथम स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षा का महत्व का वर्णन करते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दिया। कहा कि शिक्षा, संस्कार, संस्कृति व सकारात्मक मानसिकता से ही समाज और राष्ट्र समृद्धि होता है। कार्यक्रम में पिनांकल विद्यालय नीमाडीह के निदेशक प्रतापचन्द, जलसहिया स्मिता सिन्हा, प्रेरक राजेन्द्र राम, मुरलीधर पाण्डेय ,विवेकानंद प्रसाद ने विचार ब्यक्त किये।
पीएलवी सुबोध कुमार साव के संचालन में मौके पर आयोजित क्विज, सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी जीवंत प्रदर्शन कर भावविभोर कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित व उत्साहवर्द्धन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यार्थी, अभिभावक, गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें