बीडीओ ने किया मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा,
दिए आवश्यक निर्देश
जमुआ/गिरीडीह : प्रखंड सभागार जमुआ में मंगलवार को चार पालियों में सप्ताहिक बैठक बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा योजना का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान बीडीओ कर्मकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई तीन नई योजनाओं नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में योजनाओं को प्रारम्भ किया जाना है जिसकी तैयारी सभी पंचायत कर लें और दो दिनों के अंदर उपरोक्त योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अभिलेख तैयार कर स्वीकृति दें।कहा कि प्रत्येक गांव में पांच पांच योजनाओं का संचालन नित्य किया जाना है।कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना ताकी लोगों को बड़ी संख्या रोजगार मिल सकें। कहा कि बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरेंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद उनके गांव में ही मनरेगा जॉब कार्ड बना कर लोगों को कार्य मुहैया करवायें।
साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा में कहीं भी जेसीबी मशीन से कार्य करते पकड़ा गया तो मुखिया,पंचायत सचिव रोजगार सेवक,बीपीओ एवं कनिये अभियंता सभी पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी साथ ही जेसीबी जप्त कर उनके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।बीडीओ कर्मकार ने कर्मियों को वार्ड वॉर प्रवासी मजदूरों का डेटा संग्रह कर रणनीति तैयार कर शीघ्र कार्य मुहैया करवने का निर्देश दिए।वहीं लोगों को जागरूक करने हेतु चौक चौराहों एवं पंचायतों में चौपाल लगाए जाने की भी बात कही गई।
बैठक में बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण से जुड़े संरचनाओं का जैसे मेढ़बंदी, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, नाले का पुनर्जीवन एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण इत्यादि कार्य किया जाना है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर रैयती तथा गैरमजरुआ भूमि में फलदार तथा औद्योगिक जरूरतों के अनुसार पौधरोपण किया जाना है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का विकास किया जाना है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन के लिए पंचायतस्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन हो सके और प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सके। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो,सहायक अभियंता सुभाष कुमार,बीसी संतोष कुमार,लेखा सहायक योगेंद्र चौहान,
कनीय अभियंता हिमांशु शेखर, उत्तम कुमार, नरेश कुमार,सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें