मंगलवार, 19 मई 2020

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड अन्तर्गरत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने मंगलवार को अपने गांव में केम्प लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन के साथ साथ ईद त्योहार में आने वाले अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

 मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम मुख्य रूप से उपस्थित थे। ईद सामग्री वितरण के दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से जहां जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है वहीं गरीबों एवं दहाड़ी मजदूरों के बीच दो जून की रोटी के लाले पड़ने लगें हैं। ऐसे में ईद जैसे त्योहार का भी सामना करना हैं।  

ईद के मौके पर आने वाले लच्छा सवई,दूध मशाला सहित अन्य सामग्रियों का वितरण डोर टू डोर किया जाना है जिसका शुरुवात आज किया गया है। श्री नोमानी ने कहा कि लोक डॉउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे घर घर जा कर सामग्री का वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। वितरण का यह सिलसिला ईद त्योहार तक जारी रहेगा।

       मौके पर उपरोक्त के अलावे असरार आलम, सना उल्लाह फैय्याज नोमानी, गुलाम सरवर  असलम अली,अजहर उद्दीन  शाहिद इकबाल,अहमद रज़ा नूरी,मक़बूल आलम,मो इस्राइल,मारूफ़ आलम,जहीद अली,सरफराज़ आलम मोहम्मद आबिद डॉक्टर कुद्दुस आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें