मंगलवार, 19 मई 2020

धनबाद : सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल

सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल
  
धनबाद । रघुकुल समर्थकों ने सिंहमेंशन समर्थकों पर लगाया बम-गोली चलाने का आरोप। घटना की सूचना पर सिन्दरी डीएसपी सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी।

 झरिया थाना क्षेत्र के बोर्रागढ ओपी अंतर्गत बीटीसी उपर सेंटर के समीप मंगलवार की दोपहर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें एक रघुकुल समर्थक घायल हो गया। बताया गया इस दौरान बम व हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की जानकारी होते ही सिन्दरी एसडीपीओ अजित सिन्हा सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वही घटना को लेकर रघुकुल समर्थकों ने बोर्रागढ ओपी में लिखित शिकायत दी है।

घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया:-

बोर्रागढ ओपी को दिए गए लिखित शिकायत में बोर्रागढ सुरेन्द्र काॅलोनी निवासी सह रघुकुल समर्थक राजु सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार कि दोपहर अपने तीन सहयोगीयों के साथ बोर्रागढ बीटीसी उपर सेंटर की ओर से अपने निवास स्थान सुरेन्द्र काॅलोनी की तरफ जाने के क्रम में सिंह मेंशन समर्थक सह वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह अपने सहयोगी पप्पु सिंह,विश्वविजय सिंह,सोनु दुबे,जोगी सिंह सहित अन्य 4 लोग चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनलोगों को ओवरटेक करते हुए रोका और जान मारने की नियत से चाकू,लाठी-डंडा से प्रहार कर दिया जिस क्रम में मेरे एक सहयोगी मो फैयाज का सर फटने से वो बुरी तरह घायल हो गया।हो हल्ला होने पर लोगों के जुटने से हमलावर पार्षद व उनके सहयोगी दहशत फैलाने की मंशा से दो बम फेंके व हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। हालांकि बम विस्फोट नही हुआ।उन्होंने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया है।
 
षडयंत्र के तहत लिखी जा रही घटना की काल्पनिक पटकथा:-

वही इस बाबत पार्षद शैलेन्द्र सिंह से दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। वे लोग बनियाहीर स्थित मैदान में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्य कर रहे है। घटना पूरी तरह काल्पनिक हैं। एक षडयंत्र के तहत पूरी पटकथा लिखी जा रही है ताकि हमलोग गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कार्य नही कर सके।

 बम व गोली के अवशेष नही मिले, की जा रही है जांच

इस संबंध में सिन्दरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने पूछे जाने पर कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी घटनास्थल पर बम व गोली के अवशेष नही मिले। मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है जाचोपरांत दोषी तत्वों पर कानुनी कारवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें